Farmers Protest: किसान आंदोलन 11वें दिन भी जारी, सभी बॉर्डर बंद, दिल्ली में आने-जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Farmers Protest: किसान आंदोलन 11वें दिन भी जारी, सभी बॉर्डर बंद, दिल्ली में आने-जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
X
Farmers Protest: पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले लोग धनसा, धौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच 8,बिजवासन, बजघेरा,पालम विहार और धुंधाहेड़ा बॉर्डर वाला मार्ग ले सकते हैं।

(Farmers Protest) नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है। वहीं किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हुये है। जबकि किसी केंद्र से बात नहीं बनी तो दिल्ली कूच करने के लिए पूरी तरह से किसान संगठन तैयार है। किसानों के आंदोलन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आवाजाही के रास्ते बंद कर दिये। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को लोगों को शहर में आने जाने के लिए दूसरे रास्ते का सुझाए दिया है।

दिल्ली के बॉर्डरों पर पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान मौजूद

संबंधित कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों के हजारों किसान पिछले 10 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लिए खुले वैकल्पिक मार्गों के बारे में यात्रियों को ट्विटर पर जानकारी दी। पुलिस ने दिल्ली आने वालों को नोएडा लिंक रोड की बजाय डीएनडी से आने की सलाह दी। गौतमबुद्ध द्वार के पास किसानों के आंदोलन के कारण नोएडा से दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर यातायात के लिए बंद है। ट्वीट में कहा गया कि किसान आंदोलन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए एनएच 24 पर गाजीपुर बॉर्डर यातायात के लिए बंद है।

नोएडा के डीएनडी का उपयोग करने की सलाह

लोगों को दिल्ली आने के लिए एनएच 24 से बचने और अप्सरा/ भोप्रा / डीएनडी का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। टीकरी और झड़ौदा बॉर्डर यातायात के लिए बंद हैं, लेकिन बडूसराय बॉर्डर कार और दोपहिया वाहनों जैसे हल्के वाहनों के लिए खुला है। पुलिस ने कहा कि सिंघू, औचंदी, लामपुर, पिआओ मनियार, मंगेश बॉर्डर बंद हैं। एनएच 44 दोनों ओर से बंद है। यातायात पुलिस ने लोगों को साफियाबाद, सबोली, एनएच 8, भोप्रा, अप्सरा बॉर्डर और पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से वैकल्किप मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले लोग धनसा, धौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच 8,बिजवासन, बजघेरा,पालम विहार और धुंधाहेड़ा बॉर्डर वाला मार्ग ले सकते हैं।

Tags

Next Story