Farmers Protest: किसानों ने KMP-KGP एक्सप्रेसवे किया जाम, केंद्र को दी ये चेतावनी

Farmers Protest: किसानों ने KMP-KGP एक्सप्रेसवे किया जाम, केंद्र को दी ये चेतावनी
X
Farmers Protest: यह कदम इस महीने होने वाले विरोध- प्रदर्शनों की किसानों की रणनीति का एक हिस्सा है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल पर पहुंचे किसानों ने भी जाम लगाना शुरू कर दिया है। किसान एक्सप्रेस-वे पर बैठकर ट्रैफिक रोक रहे हैं। इसे देखते हुए गाजियाबाद के डासना बूथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। इसके बाद वो मई में संसद तक पैदल मार्च भी करेंगे, इसके लिए जल्द ही तारीख पर फैसला किया जाएगा।

Farmers Protest नए कृषि कानूनों (Farm laws) को लेकर केंद्र (Central Government) के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले चार महीने से जारी है। दिल्ली की सीमाओं (Delhi Border) पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान शनिवार सुबह से 24 घंटे के लिये कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग (KMP-KGP Expressway) को जाम (Jammed) कर दिया है। प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि सरकार को चेतावानी देने के रूप में 24 घंटे (10 अप्रैल सुबह आठ बजे से 11 अप्रैल सुबह आठ बजे तक) के लिये केएमपी-केजीपी राजमार्ग बंद किया जाएगा। किसानों ने KMP जाम कर दिया है। हम लोग जल्दी ही इसे खाली कराने के लिए बात कर रहे हैं ताकि लोगों को असुविधा न हो। लोग अपने वैकल्पिक रूट पर जा रहे हैं। जो भी उपयुक्त स्थान है वहां से डायवर्जन किया जा रहा है। लोग वहां से अपने गंतव्य की तरफ जा रहे हैं: गाजियाबाद ट्रैफिक एसपी

केएमपी का अर्थ कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग है, जबकि केजीपी का मतलब कुंडली-गाजियाबाद-पलवल राजमार्ग है। यह कदम इस महीने होने वाले विरोध- प्रदर्शनों की किसानों की रणनीति का एक हिस्सा है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल पर पहुंचे किसानों ने भी जाम लगाना शुरू कर दिया है। किसान एक्सप्रेस-वे पर बैठकर ट्रैफिक रोक रहे हैं। इसे देखते हुए गाजियाबाद के डासना बूथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। इसके बाद वो मई में संसद तक पैदल मार्च भी करेंगे, इसके लिए जल्द ही तारीख पर फैसला किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

गाजियाबाद ट्रैफिक एसपी ने कहा कि किसानों ने KMP जाम कर दिया है। हम लोग जल्दी ही इसे खाली कराने के लिए बात कर रहे हैं ताकि लोगों को असुविधा न हो। लोग अपने वैकल्पिक रूट पर जा रहे हैं। जो भी उपयुक्त स्थान है वहां से डायवर्जन किया जा रहा है। लोग वहां से अपने गंतव्य की तरफ जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा 24 घंटे के लिए केएमपी जाम का ऐलान के चलते गुरुग्राम पुलिस ने केएमपी पर मानेसर से बादली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को फर्रुखनगर से डायवर्ट कर दिया है। हालांकि, गुरुग्राम इलाके में पड़ने वाले केएमपी पर अभी किसानों ने जाम नहीं किया है। लोगों की आवाजाही में परेशान न होना पड़े। इसलिए पुलिस लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक भी कर रही है।

ये है किसानों की रणनीति

किसान इस महीने 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिन भी आने हैं। बयान में कहा गया है कि 13 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर खालसा पंथ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और साथ ही जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बयान के अनुसार कि 14 अप्रैल को 'संविधान बचाओ दिवस' और 'किसान बहुजन एकता दिवस' मनाया जाएगा। इस दिन संयुक्त किसान मोर्चा के सभी मंचों का प्रबंधन बहुजन समाज के आंदोलनकारी करेंगे। सभी वक्ता भी बहुजन समाज के ही होंगे। एसकेएम ने सभी दलित-बहुजनों और किसानों से भाजपा नेताओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

Tags

Next Story