Farmers Protest: किसानों ने आपात सेवाओं के लिए सिंघू बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खोला, दिल्ली पुलिस से की ये अपील

Farmers Protest नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर केंद्र (Central Government) के खिलाफ किसानों का आंदोलन कई महीनों से जारी है। दिल्ली के बॉर्डरों (Delhi Border) पर किसान डटे हुए है। वहीं दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण स्थिति बेहद खराब हो चुकी है ऐसे में आपात सेवाओं (Emergency Service) को दिल्ली बॉर्डरों से लाने ले जाने में देरी हो रही थी जिसे देखते हुए किसानों ने बड़ा फैसला किया और आपात सेवाओं के लिए सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर एक तरफ का रास्ता खोल दिया है। इसी बीच, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से निपटने की खातिर आपात सेवाओं की आपूर्ति के लिए सिंघु बार्डर पर राजमार्ग का एक तरफ का मार्ग खोलने की अपील की।
किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की सीमाओं पर कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि किसानों ने दिल्ली की सिंघू सीमा पर राजमार्ग के एक ओर का रास्ता कोविड-19 संकट के मद्देनजर ऑक्सीजन टैंकरों एवं एम्बुलेंस का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए खाली कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त, बाहरी उत्तरी दिल्ली को लिखे पत्र में उसने अनुरोध किया कि सिंघु बॉर्डर पर राजमार्ग के एक ओर से अवरोधक हटाए जाएं, ताकि दिल्ली तक आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति हो सके।
एसकेएम ने कहा कि सिंघु, गाजीपुर, टीकरी और शाहजहांपुर पर स्वयंसेवी कोविड-19 योद्धाओं की भूमिका लगातार निभा रहे हैं और हर सीमा पर आपात सेवाओं का प्रबंध किया गया है। इसने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक अवरोधक नहीं हटाए हैं और दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों को किसानों के प्रदर्शन के कारण कोई दिक्कत नहीं हो रही है। संगठन ने कहा कि किसान कोविड-19 योद्धाओं की उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि एसकेएम किसान समाज कल्याण संगठनों एवं चिकित्सकों की मदद से प्रदर्शन स्थलों पर किसानों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS