Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर एक तंबू में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, किसान संगठनों ने किया ये दावा

Delhi Fire दिल्ली के बॉर्डरों (Delhi Border) पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच, संयुक्त किसान मोर्चा (United Farmers front) ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर एक तंबू (Tent Fire) में आग लग गई, जहां किसान केंद्र (Central Government) के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि घटना सुबह 10 बजे के करीब एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई, जहां तम्बू लगाया गया था। हालांकि, पुलिस या दमकल विभाग की ओर से इस घटना बारे में कोई आधिकारिक बात नहीं कही गई है। आंदोलन का नेतृत्व करने वाले इस मोर्चे ने कहा कि तम्बू पूरी तरह से जल गया है।
किसान संगठनों ने किया दावा
एसकेएम ने दावा किया कि आग को बुझाने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया। एक सिलेंडर में आग लगने के बाद तम्बू जल गया। संगठन ने कहा कि टेंट में जब आग लगी, तब उसके अंदर लगभग 10 से 12 लोग मौजूद थे। आग में पांच मोबाइल फोन, बीस गद्दे, 20 कुर्सियां और सूखा राशन जल गया। गौरतलब है कि नवंबर के बाद से ही हजारों किसान दिल्ली के गाजीपुर, सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, जो नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
मध्य दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगी
मध्य दिल्ली के मोतिया खान इलाके में एक अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारियों को अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना मिली। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने कहा कि तीन दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS