Farmers Protest Live Updates: दिल्ली कूच करेंगे आज किसान, संसद भवन और जंतर-मंतर पर जाने के लिए अड़े

कृषि कानूनों के विरोध में किसान प्रदर्शनकारी गाज़ीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा कि हम आज दिल्ली कूच करेंगे और जंतर-मंतर या संसद भवन जाएंगे। वहीं टिकरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पंजाब से सात लाख आदमी आए हैं। हम यहीं रहेंगे, सारी सड़कें ब्लॉक कर देंगे। हम 6 महीने का राशन लेकर आए हैं। उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, इसके मद्देनज़र बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
किसानों ने कल फैसला किया था कि वे कहीं और नहीं जाएंगे और बॉर्डर पर ही अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सिंघु बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यात्रियों को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ रहा है। एक यात्री रामू ने बताया कि सारा रास्ता जाम है, 5-6 किलोमीटर पैदल आया हूं। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान हजारों की संख्या में दिल्ली के बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। टिकैत आज किसानों के साथ मिलकर आगे की प्लानिंग करेंगे।
शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी 3 मार्च को किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं प्रदर्शनकारी किसानों से अपील करता हूं कि सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री ने उन्हें 3 दिसंबर को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। किसानों की हर समस्या और मांग पर सरकार विचार करने के लिए तैयार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS