Farmers Protest: किसान आंदोलन से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी, कई राज्यों को भेजा गया नोटिस, NHRC ने मांगी रिपोर्ट

Farmers Protest नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर केंद्र (Central Government) के खिलाफ किसानों का नौ महीने से आंदोलन जारी है। इस बीच, किसान कई राज्यों के बॉर्डरों (Delhi Border) पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिससे स्थानीय और वहां से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों (People Facing Problem) का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को कई शिकायतें मिल चुकी है। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार (Modi Government) सहित कई राज्यों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। इन राज्यों में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश (Delhi, Rajasthan, Haryana, Uttar Pradesh) और अन्य ऑथोरिटीज शामिल हैं।
National Human Rights Commission (NHRC) issued notices to Delhi, Rajasthan, Haryana, Uttar Pradesh & other Authorities asking for reports of farmers' protest, yesterday pic.twitter.com/nwNVFfFZRz
— ANI (@ANI) September 14, 2021
बता दें कि किसानों के आंदोलन के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और सीमाओं पर बैरिकेड्स लगा दिए जाते हैं। जिसके कारण पैसा और समय दोनों अधिक लग रहे है। एनएचआरसी के अनुसार, किसान आंदलोन से 9 हजार से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियों को नुकसान पहुंचा है और इससे जुड़े लोगों के रोजगार पर भी समस्या आई है।
साथ ही इन कंपनियों के अलावा यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है, जिससे यात्रियों, मरीजों, शारीरिक रूप से विकलांग लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को सड़कों पर होने वाली भारी भीड़ के कारण दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इस सिलसिले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार को नोटिस कर जवाब मांगे गए है। वहीं इन राज्यों के पुलिस प्रशासन को भी इससे संबंधित कार्रवाई पर रिपोर्ट देने को कहा गया है। आपको बता दें कि इसके अलावा किसानों पर आरोप लगाया कि बॉर्डरों पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिस पर गौर करना बेहद जरूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS