Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान प्रदर्शनकारियों की जुटने लगी भीड़, कोरोना से बचाव के लिए अपना रहे ये तरीका

Farmers Protest नए कृषि कानूनों को (New Farmlaws) लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन कई महीनों से जारी है। हालांकि फसल कटाई (Harvesting) को लेकर प्रदर्शनकारी अपने गांव चले गए थे। लेकिन दिल्ली के बॉर्डरों (Delhi Borders) पर एक बार फिर से फसल की कटाई करने के बाद आने लगे है। वहीं कोरोना (Corona Pandemic) की इस घड़ी में खुदका बचाव भी कर रहे है। कोविड नियमों (Covid Guidelines) का पालन भी कर रहे है। इसी बीच, देश में 40 से ज्यादा किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि फसल की कटाई के बाद किसान वापस सिंघू व टीकरी बॉर्डर के प्रदर्शन स्थलों पर लौटने लगे हैं। दोनों सीमा बिंदुओं पर किसानों के बड़े जत्थे पहुंचे और अब यह जारी रहेगा। उसने कहा कि सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का बड़ा काफिला पहुंचा।
कई जगहों पर इन किसानों का किया गया स्वागत
पंजाब से यहां आने के रास्ते में कई जगहों पर इन किसानों का स्वागत किया गया। ट्रैक्टर, कार और दूसरे वाहनों से यहां का सफर तय करने वाले इन किसानों ने तंबुओं और ट्रैक्टरों में रहने का इंतजाम किया है जैसा कि वे पहले करते रहे थे। उसने कहा कि किसानों की हड़ताल मजबूत होती जा रही है और प्रदर्शन स्थल भी बड़े हो रहे हैं। किसानों के तंबू, ट्रॉलियां और दूसरे वाहन स्थायी रूप से बीते पांच महीनों से यहां लंबी कतारों में खड़े हैं। फसल कटाई के बाद किसानों के लौटने का यह सिलसिला अब जारी रहेगा।
कोरोना से बचने के लिए प्रदर्शनकारी पी रहे है काढ़ा
दिल्ली के टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए संक्रमण मुक्त अभियान चला रहे हैं और लंगर के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाला काढ़ा दे रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि हमने टीकरी बॉर्डर पर 17 किलोमीटर लंबे प्रदर्शन स्थल को संक्रमण मुक्त किया है। हम इसे आने वाले दिनों में फिर से संक्रमण मुक्त करेंगे। हम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी निवारक उपाय कर रहे हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी किसानों को मास्क और सैनेटाइजर बांटना शामिल हैं। दावा किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किसानों को सरकार से कोई समर्थन नहीं मिला है और टीकरी बॉर्डर पर वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए सभी उपाय उन्होंने खुद किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS