Farmers Protest: पंजाब में बीजेपी के किसान वाले विज्ञापन से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, हरप्रीत सिंह खुद धरने पर बैठे

Farmers Protest: पंजाब में बीजेपी के किसान वाले विज्ञापन से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, हरप्रीत सिंह खुद धरने पर बैठे
X
Farmers Protest: रौचक बात तो ये है कि इस विज्ञापन में एक किसान को खुशहाली के तौर पर दिखाया था जिसका नाम हरप्रीत सिंह है। आज वहीं खुशहाल किसान नये कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर अन्य किसानों के साथ धरना दे रहा है। हरप्रीत सिंह के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। साथ ही बीजेपी के बारे में लोग अजीब-अजीब कॉमेंट्स कर रहे है।

Farmers Protest नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसान के आंदोलन का आज 28वां दिन है। दिल्ली की जबरदस्त सर्दी में किसान अभी भी बॉर्डरों पर जमे हुये है। वहीं केंद्र और किसानों के बीच बात बनती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है। क्योंकि बीजेपी ने एक विज्ञापन पोस्टर जारी करके ये बताने की कोशिश की पंजाब में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से किसान बेहद खुश है।

रौचक बात तो ये है कि इस विज्ञापन में एक किसान को खुशहाली के तौर पर दिखाया था जिसका नाम हरप्रीत सिंह है। आज वहीं खुशहाल किसान नये कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर अन्य किसानों के साथ धरना दे रहा है। हरप्रीत सिंह के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। साथ ही बीजेपी के बारे में लोग अजीब-अजीब कॉमेंट्स कर रहे है। जिसके बाद पंजाब बीजेपी ने पोस्टर को अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया है।

हरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब बीजेपी ने उनकी 6-7 साल पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल अपने पोस्टर में किया। उनका कहना है कि मुझसे बिना परमिशन लिए बीजेपी ने मेरी फोटो का इस्तेमाल किया, जबकि मैं सिंघु बॉर्डर पर डटा हुआ हूं और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा हूं।

हरप्रीत सिंह के फोटो के इस्तेमाल पर पंजाब बीजेपी चीफ अश्विनी शर्मा ने कहा कि मुझे भी यह जानकारी मिली है, मैं चेक करके बताऊंगा। हरप्रीत सिंह आगे कहते है कि कोई भी किसान नए कृषि कानूनों से खुश नहीं है। बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार कभी भी सिंघु बॉर्डर पर नहीं आई और न ही यह जानने की कोशिश की क्यों किसान इन कानूनों के विरोध में हैं। किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करना चाहते है।

Tags

Next Story