Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- लंबा चलेगा किसान आंदोलन, दिल्ली के बॉर्डरों पर मार्च महीने की पूरी रणनीति तैयार

Farmers Protest: कृषि कानूनों (Farmlaws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन के चार महीने पूरे होने वाल है। ऐसे में किसानों का हौंसला कम न हो जाए इसलिए दिल्ली के बॉर्डरों (Delhi Border) पर विशेष तैयारियां चल रही है। वहीं गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। किसान को गर्मी से बचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने किसानों से धरनास्थल पर गर्मी और बारिश दोनों मौसमों को ध्यान में रखते हुए टेंट लगाने को कहा है, जिससे उन्हें आगे वाले आने मौसमों में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
भारतीय किसान यूनियन के अनुसार सरकार ने अभी तक किसानों को बातचीत को कोई न्योता नहीं भेजा है, इससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाती है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि 13 तारीख को हम पश्चिम बंगाल में मीटिंग करेंगे। नंदीग्राम और कोलकाता में पंचायत करेंगे। वहां के किसानों से बात करेंगे और पूछेंगे कि क्या उन्हें एमएसपी मिल रहा है? उसका लाभ कभी मिला है? वहां सभी चीजों पर चर्चा करेंगे।
भारत बंद में ट्रांसपोर्टर और दुकानदार भी होंगे शामिल
उन्होनें ने कहा कि किसानों लंबे समय तक चलने वाले आंदोलन के लिए तैयार रहें। यह आंदोलन नवंबर-दिसंबर तक खिंच सकता है, इसलिए धरना स्थल पर टेंटों को मौसमों के अनुसार ही बनाएं। किसान संगठनों ने कहा कि आंदोलन से देश को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि नुकसान तो रेल बेचने और कर्मचारियों को नौकरियों से हटाने से होगा। उन्होंने आंदोलन के दौरान भी किसान खेत में काम कर रहा है, वो देश के लोगों को भूखा नहीं रहने देगा। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को बंद को सफल बनाने के लिए ट्रांसपोर्टर और दुकानदारों को भी शामिल किया जाएगा।
ये है किसान संगठनों की रणनीति
किसान संगठनों ने मार्च महीने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। जैसे 15 मार्च को किसान कॉरपोरेट विरोध दिवस मनाएंगे, 17 मार्च को मजदूर संगठनों के साथ भारत बंद की सफल बनाने के लिए रणनीति, 19 मार्च को एफसीआई और खेती बचाओ कार्यक्रम के तहत देशभर की मंडियों में विरोध प्रदर्शन, 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर युवा किसान आंदोलन की कमान संभालेंगे, 26 मार्च को भारत बंद, और 28 मार्च को देशभर में होलिका दहन में किसान विरोधी नए कानूनों की कॉपी जलाकर विरोध किया जाएगा और अगले दिन फूलों की होगी खेली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS