Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- सरकार अपनी समस्या बताएं, किसान अपनी लड़ाई नहीं हारेगा

Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- सरकार अपनी समस्या बताएं, किसान अपनी लड़ाई नहीं हारेगा
X
गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी। इसस पहले किसान के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं। किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है।

Farmers Protest नये कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 66 दिनों से जारी है। किसान आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए दिनभर के उपवास पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। दिल्ली की इन सीमाओं पर किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की तीन सीमाओं के अलावा इनसे लगे इलाकों में भी 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। वहीं, दिल्ली के बॉर्डरों पर हुई झड़प के बाद आज भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी व पुलिस बल तैनात हैं।

प्रदर्शन स्थल से करीब 1 किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां से किसी को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। मीडिया कर्मियों को एसीपी स्तर के अधिकारी उनका पहचान पत्र देखकर एक-एक करके आगे भेज रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के करीब 1000 वॉलंटियर ने सारी रात पहरेदारी की है। फिलहाल यहां स्थिति सामान्य बनी हुई है। उधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार के साथ बैठकर बात करना चाहते हैं। उसकी कोई मजबूरी है तो हमें बताए। हम उसका सम्मान रखेंगे, मगर किसान अपनी लड़ाई नहीं हारेगा। इनेलो नेता अभय चौटाला गाड़ियों के काफिले के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। बड़ी संख्या में किसान भी उनके साथ यहां आए हैं।

इससे पहले, गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी। इसस पहले किसान के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं। किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। वहीं गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं। इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है।

Tags

Next Story