लाल किला हिंसा मामला: अभिनेता दीप सिद्धू को कोर्ट में किया गया पेश, 22 जुलाई को अगली सुनवाई

दिल्ली में सोमवार को 26 जनवरी को हुई लाल किले हिंसा (Red Fort Violence) मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और उसके साथियों को दिल्ली एक कोर्ट (Delhi Court) में पेश किया गया। ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी। दिल्ली के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह नागर के सामने आरोपी की सुनवाई शुरू हुई। उन आरोपियों में से एक मोहिंदर सिंह खालसा नामक आरोपी ने इलाज के नाम पर कोर्ट में छूट की अर्जी दी थी जिसे मंजूर कर लिया गया। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि सभी आरोपियों को पूरक आरोपपत्र मुहैया कराया जाए।
दीप सिद्धू और अन्य गणतंत्र दिवस पर लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली की एक अदालत के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2021
वहीं इस मामले अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई महीने से दिल्ली बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली थी और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले में घुस गए थे। उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा भी फहराया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई।
इस दौरान कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि दीप सिद्धू के खिलाफ सबूत है कि उसने लाठी और झंडे लिए अपने समर्थकों के साथ लाल किले में प्रवेश किया था और हिंसा को बढ़ावा दिया। सिद्धू को दो महीने से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद 17 अप्रैल को जमानत पर रिहा किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS