Farmers Protest: आंदोलन कर रहे किसानों की दिल्ली बॉर्डर पर रहने वाले छात्र इस तरह कर रहे मदद, आप भी जानें

नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आठवें दिन किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में सभी बॉर्डरों पर पुलिस बल तैनात कर दी है। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ सीमाओं से किसान दिल्ली में घुसने की तैयारी कर रहे है। इसी बीच, दुनियाभर से किसान आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली के बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए गुरुवार को कई युवक खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे। खाने-पीने का सामान लाने वालों में अधिकतर स्कूली छात्र थे।
छात्र भी कर रहे किसानों का समर्थन
किसान समर्थन में 14 साल के रोहित भी शामिल था जो 10 वीं कक्षा में पढ़ता है और दो ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के बाद सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन कर रहे किसानों को खाना देने आया। उसने कहा कि हम सभी किसान परिवार से आते हैं और इसलिए उनकी भावनाओं को समझते हैं। हम प्रदर्शनकारियों को बांटने के लिए खाने का सामान लेकर पहुंचे हैं। एक और छात्र अंकुश सरोहा ने कहा कि हमारे पास लस्सी, रोटी, सब्जी, मिठाईयां, पुरी, फल, पानी आदि है। हम इसी तरह किसानों की मदद करते रहेंगे।
दवाई से लेकर जरूरी सामान बांट रहे छात्र
दवा की दुकान चलाने वाले 20 वर्षीय संदीप दहिया ने कहा कि उनका परिवार भी प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अपने परिवारों से अनुमति ली और वे बहुत सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने हमसे नहीं पूछा क्यों यह कर रहे हो बल्कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए खाने के पैकेट तैयार करने में मदद की। हम यहां जरूरी सामान बांट रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS