Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 32वां दिन, मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के लिए कही ये बड़ी बात

Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 32वां दिन, मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के लिए कही ये बड़ी बात
X
Farmers Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर जाने वाले है। जिसको लेकर बाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल किसानों के मुद्दों पर राजनीति कर रहे है साथ ही किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे है।

Farmers Protest नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 32वां दिन है। दिल्ली की सर्दी में सीमाओं पर किसानों अभी भी जमे हुये है। वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का आना जारी है। हजारों की संख्या में किसान आते ही जा रहे है। वहीं खबर आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर जाने वाले है। जिसको लेकर बाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल किसानों के मुद्दों पर राजनीति कर रहे है साथ ही किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने नवंबर के महीने में इस तीनों कृषि कानूनों को लागू कर दिया है। लेकिन फिर भी अरविंद केजरीवाल इसका विरोध कर रहे है। मनोज तिवारी ने कहा कि कृषि बिल के फायदे बताने के लिए हमने आज उनको (केजरीवाल) बुलाया है। उन्होंने दिल्ली के किसानों को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि यहां के किसानों को भी सहुलियत नहीं मिलती है। उधर, तीनों नए कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है।

दिल्ली के बॉर्डरों पर पिछले एक महीने से किसान जबरदस्त ठंड में डटे हुये है। इसी बीच, शनिवार को किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के प्रस्‍ताव पर निर्णय लेते हुए आगे की बातचीत पर सहमति जताई गई। किसान संगठनों की ओर से 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे वार्ता का प्रस्ताव भेजा गया है। किसान संगठनों ने वार्ता से पहले ही आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार कर ली है। किसान संगठनों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वह विरोध प्रदर्शन को और आगे ले जाएंगे।

Tags

Next Story