Farmers Protest Updates: सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों से मिले अरविंद केजरीवाल, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना

Farmers Protest Updates: सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों से मिले अरविंद केजरीवाल, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना
X
Farmers Protest Updates: दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों ने सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किसानों से मुलाकात की और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं।

(Farmers Protest Updates) दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर केंद्र के खिलाफ नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों ने सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किसानों से मुलाकात की और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं।

किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज़ है। शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी। इससे पहले, मोदी सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ 12 दिनों से चल रहे आंदोलन के बाद अब 8 दिसंबर को किसानों का भारत बंद है। भारत बंद को सफल बनाने के लिए देश के 15 राजनीतिक दलों ने खुला समर्थन दे दिया है। किसानों के समर्थन में 11 दलों ने बयान जारी कर अपना खुला समर्थन दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के भारत बंद को आज दोपहर कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया। जिसके बाद कई राजनीतिक दलों ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस, आप, सपा, पीएजीडी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआईएम, आरएसपी, डीएमके, एआईएफबी और आरजेडी समेत कई दलों ने खुला समर्थन दिया है। उधर, उत्तर प्रदेश के प्रदर्शनकारी किसानों ने 'यूपी गेट' के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को जाम कर दिया है।

Tags

Next Story