Farmers Protest Updates: टिकरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प, दिल्ली के 6 मेट्रों स्टेशन तत्काल प्रभाव से बंद

दिल्ली कूच करने के लिए पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान बॉर्डरों पर जमे हुये है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी इनको रोकने की मशक्कत में लगे है। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने आ रहे किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई होने की खबर आ रही है। हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर इस समय किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है।
किसानों के दिल्ली आने की सबसे ज्यादा संभावना सोनीपत, पानीपत, करनाल से लगे सिंधु बॉर्डर की तरफ से है। इसी वजह से सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां कई लेयर की बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ जर्सी बैरियर लगाकर उन पर कंटीले तारों की फेंसिंग भी की गई। पुलिस ने यहां प्रदर्शनकारियों का रास्ता रोकने के लिए मिट्टी और रेत से भरे डंपर भी मंगवाकर खड़े कर दिए हैं। साथ में कई क्रेनें भी मंगाई गईं, ताकि एक जगह बैरिकेडिंग के टूटने पर क्रेनों के जरिए तुरंत दूसरी जगह बैरिकेड शिफ्ट किए जा सकें।
केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों को प्रदर्शन उग्र
नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों को प्रदर्शन उग्र लेने लगा है। किसी भी घटना को रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा के बॉडरों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे राहगीरों को लंबे-लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा के अंबाला एसपी राजेश कालिया ने बताया कि से हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से भारी मात्रा में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे। हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच न कर सकें।
दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने लोगों के लिए जारी किया दिशा-निर्देश
दूसरी तरफ, दिल्ली एनसीआर में आज भी 6 मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली के बॉर्डरों से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के बॉर्डरों पर बैरिकेड्स लगाये गये है। दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। लोगों से अपील की है कि सिंधु बॉर्डर की तरफ तरफ से न जाये। उधर की तरफ जाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाने की सलाह दी है। डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेट्रो से आप दिल्ली से नोएडा आ सकते हैं लेकिन नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकते हैं। आज मेट्रो बॉर्डर तो पार करेगी लेकिन शहर के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ने के लिए सेवाएं आज बंद रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS