हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर पिता पुत्रों को किया लहूलुहान

हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर पिता पुत्रों को किया लहूलुहान
X
स्वरूप नगर में रोडरेज की घटना सामने आई है। हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर एक शख्स व उसके दो बेटों पर पत्थर व चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपियों ने एक युवक के सिर, पेट व हाथ पर चाकू मारा।

नई दिल्ली। स्वरूप नगर में रोडरेज की घटना सामने आई है। हॉर्न बजाकर साइड मांगने पर एक शख्स व उसके दो बेटों पर पत्थर व चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपियों ने एक युवक के सिर, पेट व हाथ पर चाकू मारा। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद हत्या की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दिये बयान में शाहबुद्दीन (24) परिवार के साथ स्वरूप नगर इलाके में रहते हैं। वह ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में मजदूरी करते हैं।

शनिवार रात पिता सलीमुद्दीन व छोटे भाई सफरुद्दीन के साथ लोडिंग वाले बैटरी रिक्शा से घर लौट रहे थे। उसी दौरान दो युवक सड़क पर बीच में चल रहे थे। पिता ने साइड मांगने के लिये हॉर्न बजाया। लेकिन इसके बाद भी वह सड़क से नहीं हटे। दोबारा हॉर्न बजाया तो उन्होंने गाली गलौच शुरू कर दी। इस बीच एक आरोपी ने अपने तीसरे साथी को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद एक आरोपी ने चाकू निकालकर शाहबुद्दीन पर वार कर दिये।

उसके पिता को कई फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया और ऊपर से पत्थर बरसाने लगे। छोटे भाई के हाथ पर भी चाकू लगा है। शाहबुद्दीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता की पसली टूट गई है। पीड़ितों का किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है बाकी दो की तलाश है।

Tags

Next Story