दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना से भय का माहौल, फिर से अपने घरों को लौटने लगे लोग

राजधानी दिल्ली (Delhi Corona) में कोरोना को मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Health Minister Satendra Jain) ने बड़ा बयान दिया है। जैन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जिस तेजी से मामले बढ़ रहे है पुराने रिकॉर्ड से आगे ना चला जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 3 हफ्तों से मामले तेजी से बढ़े हैं। 200 मामले आ रहे थे अब 5000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के डर को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ देखने मो मिल रही है। पिछले साल की तरह एक बार फिर लोग दिल्ली छोड़कर अपने घर की ओर जाने लगे हैं। बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों का पलायन फिर से शुरू हो गया है।
सरकार के आदेश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही राहत दी जाएगी। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, रोज करीब चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट भी साढ़े पांच फीसदी से ऊपर हो गया है, इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए हें जो इस साल अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं 17 लोगों की मौत की भी खबर है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 17332 हो गई है। अब तक 11113 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS