दिल्ली में बदमाशों का खौफ, दिनदहाड़े नंद नगरी से बच्चे का अपहरण

दिल्ली में बदमाशों का खौफ, दिनदहाड़े नंद नगरी से बच्चे का अपहरण
X
पुलिस परिजनों द्वारा दी गई सीसीटीवी के आधार पर उस शख्स की पहचान करने में जुटी है। जिसके साथ बच्चा रजामंदी से जाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा को खंगाला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे में घर के पास बच्चा नजर आ रहा है। उससे ऐसा लगता है कि बच्चा या तो उस शख्स को पता बताता हुआ जा रहा है या वह उस बच्चे का खास कोई जानकार है।पुलिस परिजनों द्वारा दी गई सीसीटीवी के आधार पर उस शख्स की पहचान करने में जुटी है। जिसके साथ बच्चा रजामंदी से जाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा को खंगाला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक लगभग 8 साल का एक बच्चा नंदनगरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में माता-पिता एक भाई और एक बहन है। पिता का इलाके में ही कारोबार है। 12 तारीख की दोपहर बच्चा अपने पिता की दुकान के पास खेल रहा था। बच्चे का पिता दुकान पर ग्राहकों से सामान देने में लग गए उसी बीच बच्चा अचानक गायब हो गया। परिजनों ने सोचा कि पास में ही एक रिश्तेदार है उनके आ वह अक्सर चला जाता था।

जब उन्होंने वहां बच्चों को देखा तो वह उनके रिश्तेदार के पास भी नहीं था। परिजन परेशान हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी और परिजनों को रिश्तेदारी व जानकारों में तलाश करने के लिए कहा परिजनों ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि उनका बच्चा एक शख्स के साथ हाथ में खिलौना लिए पैदल पैदल इस तरह जा रहा है जैसे कि वह उस शख्स को अच्छे से जानता है या उसे वह पता बताता हुआ बताने जा रहा है सीसीटीवी में जो शख्स दिखाई दे रहा है।

परिवार उसे नहीं पहचानता हालांकि शख्स सीसीटीवी कैमरे में जिस तरह दिखाई दे रहा है। वह बार-बार अपनी जेब में हाथ डाल रहा है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस एक्सपर्ट द्वारा सीसीटीवी की बारीकी से जांच कराई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने एक दर्जन सीसीटीवी कैमरा की जांच शुरू की है पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story