नरेला हादसे को लेकर AAP और BJP के बीच छिड़ी जंग, दुर्गेश पाठक ने ठहराया जिम्मेदार

नरेला हादसे को लेकर AAP और BJP के बीच छिड़ी जंग, दुर्गेश पाठक ने ठहराया जिम्मेदार
X
दिल्ली के नरेला (Narela) में शुक्रवार को अवैध गोदाम (Illegal Warehouse) की दिवार ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब इस घटना पर जमकर सियासत जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को भाजपा (bjp) पर जमकर निशाना साधा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला (Narela) में शुक्रवार को अवैध गोदाम (Illegal Warehouse) की दिवार ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब इस घटना पर जमकर सियासत जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को भाजपा (bjp) पर जमकर निशाना साधा है। दुर्गेश पाठक और नरेला से आप विधायक शरद चौहान (Sharad Chauhan) ने आज पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

इस दौरान दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने नरेला घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। पाठक ने कहा क्षेत्र के एसडीएम ने गोदाम के अवैध निर्माण की जानकारी एमसीडी (MCD) को दी थी कि कभी भी अनहोनी हो सकती है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आम आदमी पार्टी ने जांच के अलावा दोषियों को धारा 302 और 307 के तहत दंडित करने की मांग की है।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि किस नेता ने अवैध निर्माण में कितना पैसा खाया है। उधर, विधायक शरद चौहान ने कहा है कि उन्होंने एलजी से मुलाकात के बाद लिखित में जानकारी दी थी। जब मैंने नरेला जोन की डीसी अंजलि सहरावत को फोन पर सूचना दी तो उन्होंने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। पाठक ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले भाजपा शासित एमसीडी के भ्रष्टाचार के कारण मुंडका में एक इमारत में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी।

दिल्ली की जनता उस घटना से उबर भी नहीं पाई थी कि अब एक और दुखद घटना भाजपा के भ्रष्टाचार (Corruption) से हो गई है। दुर्गेश पाठक ने आगे कहा इस गोदाम को लेकर खुद विधायक शरद चौहान (Sharad Chauhan) और स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायत की थी।

खुद इलाके के एसडीएम ने भी गोदाम की शिकायत करते हुए बीजेपी शासित एमसीडी को बताया कि यह गोदाम अवैध है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि गोदाम में कोई अप्रिय घटना हो सकती है, इसलिए समय पर कानूनी कार्रवाई जरूरी है। तमाम शिकायतों के बावजूद भाजपा शासित एमसीडी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Tags

Next Story