शराब पीकर किया झगड़ा, युवक पर किया ब्लेड से हमला

शराब पीकर किया झगड़ा, युवक पर किया ब्लेड से हमला
X
नई दिल्ली के नंद नगरी थाना इलाके में शराब पीने के दौरान झगड़े में तीन युवकों ने एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आशू खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

नई दिल्ली के नंद नगरी थाना इलाके में शराब पीने के दौरान झगड़े में तीन युवकों ने एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आशू खान (20) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने आशू के बयान पर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक आशू खान सुंदर नगरी में सपरिवार रहता है। शाम करीब छह बजे आशू घर के पास एक रेस्टोरेंट से खाना लेने जा रहा था।

तभी उसका एक साथी उसे मिल गया और उसे पास के पार्क में लेकर गया। जहां पहले से हाशिम, रिजवान व दानिश बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात हो लेकर आशू की उनसे कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान तीनों ने उस पर हमला कर दिया।

Tags

Next Story