पैसे के लेन-देन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत

पैसे के लेन-देन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत
X
चिरौली में पैसे के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद हुई मारपीट और फायरिंग में पिता और बेटे को गोली लग गई।

ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव चिरौली में पैसे के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद हुई मारपीट और फायरिंग में पिता और बेटे को गोली लग गई। गाँव वालो ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया जबकि की पिता की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। फायरिंग करने वाले पक्ष के लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायल अवस्था में एंबुलेंस और अस्पताल के बेड पर पड़े हुए रामवीर का पड़ोस में ही रहने वाले पारिवारिक रिश्तेदार ओमवीर और उसके बेटे रोहित से पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा। इसी बीच रोहित समेत दो अन्य आरोपियों ने रामवीर और उसके बेटे पंकज उर्फ आशिक को गोली मार दी। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि परिजन घायलावस्था में पिता-पुत्र को लेकर जेवर के निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पंकज उर्फ आशिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रामवीर की हालत गंभीर देखते हुए उसे नोएडा के लिए रेफर कर दिया है। फायरिंग करने वाले पक्ष रोहित और उसके साथी मौके से फरार हो गए जबकि दूसरे पक्ष की 4 महिलाओं को भी चोट आई है। उनका मेडिकल कराया जा रहा है।

डीसीपी ने बताया की प्रारम्भिक जांच से पता चला है रामबीर की बेटी और बेटे की शादी 9 मई और 14 मई को होनी थी। रामवीर समेत पूरा परिवार पंकज और उसकी बहन की शादी की तैयारी में जुटा था। इसी दौरान रामवीर की ओमवीर में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट, पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है। घटना में आशिक की मौत हो गई है। वहीं, घायल रामवीर का उपचार कराया जा रहा है। फायरिंग करने वाले पक्ष रोहित और उसके साथी की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story