बजलीत नगर में देर रात दो पक्षों में हुआ झगड़ा, जमकर हुआ पथराव और फायरिंग

बजलीत नगर में देर रात दो पक्षों में हुआ झगड़ा, जमकर हुआ पथराव और फायरिंग
X
नई दिल्ली के पटेल नगर थाना इलाके में स्थित बलजीत नगर में देर रात दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हुआ। पत्थराव और गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। पत्थरबाजी की वजह से इलाके में खड़ी कई गाडियां क्षतिग्रस्त हुई। उधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

नई दिल्ली के पटेल नगर थाना इलाके में स्थित बलजीत नगर में देर रात दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हुआ। पत्थराव और गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। पत्थरबाजी की वजह से इलाके में खड़ी कई गाडियां क्षतिग्रस्त हुई। उधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट की घटनाएं देखने को मिली हैं। दोनों ही पार्टियां दबंगों की बताई जा रही है। इसी वजह से इलाके के लोग इनके खिलाफ कुछ बताने में कतरा रहे है।

Tags

Next Story