वित्त मंत्रालय का संविदा कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

वित्त मंत्रालय का संविदा कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
X
क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय के संविदा कर्मचारी को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया है। उस पर संवेदनशील सूचनाएं देश से बाहर भेजने का आरोप है।

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय के संविदा कर्मचारी को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया है। उस पर संवेदनशील सूचनाएं देश से बाहर भेजने का आरोप है। आरोपी का नाम सुमित है। वह वित्त मंत्रालय में बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 17 जनवरी को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि इस शख्स ने पैसों के बदले देश से बाहर गोपनीय सूचनाएं भेजी है। इसका एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल वह वित्त मंत्रालय से संबंधित गुप्त सूचनाएं लीक करने के लिए कर रहा था।

Tags

Next Story