गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां

गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां
X
गाजियाबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार यानि आज आग लग गई। वहीं घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। खबरों की मानें को अभी तक किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालातों को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा के लिए आस पास रह रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार यानि आज आग लग गई। वहीं घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। खबरों की मानें को अभी तक किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालातों को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा के लिए आस पास रह रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया है। आस पास की सभी इमारतें खाली करवा दी गई हैं। आग काफी ज्यादा लगी है जिस कारण इसे काबू पाने में वक्त लग रहा है। फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।

पुलिस के अनुसार पांडन नगर में दोपहर 2 बजे उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली थी। जिसके लिए दमकल की 10 गाड़ियों को वहां के लिए तुरंत रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर थिनर रखा हुआ था। जिस वजह से आग बेकाबू हो गई। वहीं फैक्ट्री के आस पास रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है।

Also Read: बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन

दूसरी तरफ फैक्ट्री के स्टाफ का कहना है कि दमकल की गाड़ियां आग लगने के एक घंटे बाद आई थी। जिस कारण आग ने और भी ज्यादा खतरनाक रूप ले लिया। हांलाकि इस घटना में किसी की घायल होने की खबर नहीं आई है।



Tags

Next Story