Delhi : आनंद पर्वत Industrial Area की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सिलेंडर विस्फोट से 6 दमकलकर्मी घायल

राष्ट्रीय दिल्ली के आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र (Anand Parvat Industrial Area) में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। यहां दमकल की 12 गाड़ियां ( Fire Engines) मौके पर मौजूद हैं, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस आग को बुझाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन (Operation) के दौरान फैक्ट्री के अंदर हुए विस्फोट में दमकल के छह कर्मियों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए बीएल कपूर अस्पताल ( BL Kapoor) में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल दमकल कर्मियों की पहचान अजमेर, समुंदर, अंकित, विकास, रिंकू, राकेश के रूप में हुई है।
Delhi | Fire breaks out in five shops in Azad market area. Fire tenders reached the spot. Dousing operation underway. pic.twitter.com/rfZh7aEHgI
— ANI (@ANI) April 9, 2022
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक कॉल के जरिए प्रसाद नगर (Prasad Nagar) इलाके में फैक्ट्री (Factory) में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग अपर काबू पा लिया गया है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आजाद मार्केट में कई दुकानों में लगी आग
वहीं दूसरी ओर एक मामला आजाद मार्केट में कई दुकानों में आग लगने का सामने आया है। जहां आग लगने इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगते ही इस घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इस मामले में दमकल अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। ऐसे में तीन इमारतों में आग लग गई, जिसमें से एक ढह गई है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS