मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Delhi News: दिल्ली के लुटियन जोन के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) में आज आग लग गई है। आग लगने के बाद वहां चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। यह घटना मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के ओल्ड बॉयज हॉस्टल में हुई। आग लगते ही हॉस्टल से सभी बच्चे अपना सामान लेकर बाहर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक (fire retardant) गाड़ी को हॉस्टल के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद पुलिस भी तुरंत पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, भीषण आग से किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। फायर विभाग ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना के घटने की कोई जानकारी नहीं मिली है। आग हॉस्टल के पहली मंजिल पर लगी थी।
7 फायर ब्रिगेड ने मिलकर पाया आग पर काबू
वहीं, दिल्ली फायर सर्विस (delhi fire service) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना 6 बजकर 9 मिनट पर प्राप्त हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सात दमकल को फौरन रवाना कर दिया गया था। डीएफएस के निदेशक (Director of DFS) ने जानकारी दी कि आग हॉस्टल की पहली मंजिल के कमरा नंबर 89 में लगी थी। जिसके वजह से कपड़े, एयर कंडीशन, फर्नीचर जलकर राख हो गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरकर्मियों द्वारा काफी मेहनत करके आग पर काबू पा लिया। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में आग कैसे लगी इसकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया की प्रारंभिक जांच में आग लगने की मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। जल्द से जल्द इसके कारण का पता लगा लिया जाएगा।
Also read : Delhi Liquor Scame : दिल्ली HC se सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, अब जायेंगे SC
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS