दिल्ली के पीरागढ़ी चौक पर स्थित बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के पीरागढ़ी चौक पर स्थित बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
X
देश की राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी (Peeragarhi) में स्थित ली मेरिडियन क्रॉउन बैंक्विट हॉल (Le Meridien Crown Banquet Hall) में रविवार को भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

देश की राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी (Peeragarhi) में स्थित ली मेरिडियन क्रॉउन बैंक्विट हॉल (Le Meridien Crown Banquet Hall) में रविवार को भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दस गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पीरागढ़ी चौक के मेडेन क्राउन बैंक्वेट हॉल में सुबह 11.13 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली थी।

जिसके बाद दस दमकल गाड़ियों (fire brigade) को तुरंत सेवा के लिए मौके पर भेजा गया। जिसके बाद दमकलकर्मी ने आग पर काबू पा लिया है। फिहलाल अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने आगे कहा आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Tags

Next Story