सुपर मार्केट में लगी आग, 4 घंटे में पाया काबू

सुपर मार्केट में लगी आग, 4 घंटे में पाया काबू
X
पश्चिमी जिले विकासपुरी इलाके में शनिवार सुबह सुपर मार्केट की बिल्डिंग में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 11 गाडियां पहुंची। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुये आठ नौ गाड़ियां और बुलाई गई।

नई दिल्ली। पश्चिमी जिले विकासपुरी इलाके में शनिवार सुबह सुपर मार्केट की बिल्डिंग में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 11 गाडियां पहुंची। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुये आठ नौ गाड़ियां और बुलाई गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग कैसे लगी यह अभी जांच का विषय है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि एच ब्लॉक डीडीए मार्किट विकासपुरी में सुबह छह बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यह पता चलते ही आसपास के दमकल केंद्रों से दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई। लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। करीब आठ गाड़ियां और मौके पर भेजी गयीं। यहां आग सुपर मार्किट वाली बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई थी जोकि बाद में दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। सुबह करीब दस बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई जख्मी नहीं है। आग की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

Tags

Next Story