JNU Fire: जेएनयू की केमिस्ट्री लैब में लगी आग, कई छात्र झुलसे, AIIMS में कराया भर्ती

JNU Fire: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की केमिस्ट्री की लैब में आग लग गई, जिसमें कई छात्र झुलस गए। छात्रों को तुरंत इलाज के लिए एम्स अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। आग की सूचना पुलिस और फायर को दे दी गई है।
जेएनयू के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज की केमिस्ट्री लैब में मंगलवार को बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे केमिकल वाले धुएं की वजह से कुछ छात्रों को चोटें एवं आंतरिक रक्तस्राव हुआ। इसके बाद छात्रों को उनके साथियों ने एम्स में भर्ती कराया। इस संस्थान में आग से बचाव का ना तो फायर अलार्म था न ही आग बुझाने वाले यंत्र ही थे, जिससे चलते आग को दमकल विभाग की मदद से काबू किया जा सका।
वहीं, इस मामले में एबीवीपी जेएनयू इकाई ने कुलपति को पत्र लिखकर साइंस की प्रयोग शालाओं में तुरंत इस अव्यवस्था को दूर करने, फायर निकास के उचित प्रबंध करने एवं उचित संख्या एवं अधिक से अधिक स्थानों पर फायर रोधी सिलेंडर रखने की अपील करते हुए ज्ञापन दिया।
एबीवीपी जेएनयू के मंत्री विकास पटेल ने कहा कि प्रशासन के लिए छात्रों का जीवन सर्वोपरि होना चाहिए। जिस प्रकार बिना किसी उचित सुरक्षा व्यवस्था के साइंस लैब हैं, उससे आज किसी भी प्रकार का दूसरा और भी अधिक भयावह हादसा हो सकता है। हमने प्रशासन से अपील की है कि इस पर तुरंत संज्ञान लेकर अग्निशमन एवं बचाव के जो भी उचित तरीके हो सके, उन्हें जल्द से जल्द विज्ञान प्रयोग शालाओं में स्थापित करना चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व में 2016 में जेएनयू के ही पर्यावरण विज्ञान संस्थान में रविवार के दिन एक प्रयोगशाला में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें कई करोड़ की प्रायोगिक उपकरण नष्ट हो गए थे। उसके बाद उस संस्थान में फायर अलार्म, अग्निशमन एवं बचाव के उचित उपाय किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS