दिल्ली में आग लगने के महज चंद सेकेंड में जमींदोज हुई तीन मंजिला इमारत, देखें वीडियो

दिल्ली के पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनारा रोड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रोशनारा रोड पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही सेकेंड में इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग लगने के बाद तीन मंजिला इमारत महज कुछ सेकेंड में जमींदोज हो गई। आग की सूचना पाकर घटना स्थल पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तेजी से बचाव व राहत कार्य में शुरू किया गया।
इस घटना का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि तीन मंजिला इमारत के पास दमकलकर्मी खड़े हुए हैं, तभी अचानक से इमारत कुछ सेकेंड में ही भरभराकर गिर जाती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इमारत में आज बुधवार को दोपहर 11:50 बजे आग लग गई। इस तीन मंजिला बिल्डिंग में जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट नामक लॉजिस्टिक फर्म अपना कारोबार चला रही थी।
आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसी दौरान एकदम से पूरी इमारत गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस तीन मंजिला इमारत को जमींदोज होने में बस 5 सेकंड से भी कम का समय लगा। इमारत के गिरने के बाद घटनास्थल पर धुएं का काला गुब्बारा आसमान में छा गया। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि अभी तक इमारत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि इमारत में आग लगने कारण का पता लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS