ई-रिक्शा शोरूम में लगी आग, दो कारें जलकर खाक

ई-रिक्शा शोरूम में लगी आग, दो कारें जलकर खाक
X
नई दिल्ली के खजूरी खास थाना इलाके में सोमवार देर रात ई-रिक्शा शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से शोरूम के बाहर खड़ी दो कारें जलकर खाक हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाया।

नई दिल्ली के खजूरी खास थाना इलाके में सोमवार देर रात ई-रिक्शा शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से शोरूम के बाहर खड़ी दो कारें जलकर खाक हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, आग गली नंबर- 13 स्थित ई रिक्शा शोरूम में रात करीब 12 बजे लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि शोरूम में कागज एवं फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से शोरूम के बाहर खड़े दो कारें जल गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


Tags

Next Story