Delhi: बारिश के बीच नरेला की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

Delhi: बारिश के बीच नरेला की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
X
आज सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की आठ गाडियां पहुंच गईं हैं।

दिल्ली-NCR (Delhi) में भारी बारिश के बीच नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial Area) में एक जूता बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री (Factory) में आग (Fire) लग गई। घटना की सूचना पर तुरंत दमकल (fire brigade) की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। तीन मंजिला इमारत की दो मंजिलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के भी घायल या आग में फंसे होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारीयों के अनुसार सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर MSC मॉल के पास नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाट नंबर C-358 में एक जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तुरंत दमकल की 10 गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा है।

Tags

Next Story