Delhi: पेशाब करने को लेकर पहले झगड़ा फिर फायरिंग, दो घायल, पूर्व फौजी गिरफ्तार

Delhi: पेशाब करने को लेकर पहले झगड़ा फिर फायरिंग, दो घायल, पूर्व फौजी गिरफ्तार
X
दिल्ली बुराड़ी इलाके में पेशाब करने को लेकर पहले झगड़ा हुआ और पर फायरिंग हुई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर पूर्व विधायक के घर के बाहर फायरिंग करने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Delhi: उत्तरी दिल्ली का बुराड़ी एरिया अपराध की घटनाओं के लिए दिन प्रतिदिन विख्यात हो रहा है। ताजा मामले में फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गए। मामला पेशाब करने के विवाद के बाद सामने आया। फायरिंग के आरोप में पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मामला बुधवार दोपहर का है। कॉलर हेमंत निवासी रॉयल अपार्टमेंट बुराड़ी ने बताया कि मारपीट और गोलीबारी के दौरान वह और उनका दोस्त यशपाल घायल हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि आरोपी रवींद्र पुत्र जगदीश निवासी रॉयल अपार्टमेंट नशे में था। सार्वजनिक रूप से पेशाब करने के मसले पर शिकायतकर्ताओं से उसकी बहस हुई। उसके बाद विवाद हुआ और दो राउंड फायरिंग आरोपी द्वारा कर दी गई। मामले में संबंधित आईपीसी की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है।

पूर्व विधायक के घर के बाहर फायरिंग करने वाला अरेस्ट

वहीं, दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक के घर के बाहर फायरिंग करने वाले एक और शूटर को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है। इसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा मिला है। गिरफ्त में आए शूटर का नाम सोमबीर उर्फ तोतला बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर को अज्ञात लोगों द्वारा पंजाबी बाग स्थित अकाली दल के पूर्व विधायक (फरीदकोट, पंजाब) के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई थी। पुलिस को मेन गेट के पास चार खाली कारतूस मिले थे। इस बाबत पंजाबी बाग थाने में केस दर्ज किया गया। जांच में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। जांच में पता चला कि पूर्व विधायक पंजाब में शराब का कारोबार करते हैं। उनके व्हाट्सएप नंबर पर कुछ धमकी भरे और जबरन वसूली वाले वॉयस मैसेज आए थे।

इससे पहले उनकी पंजाब स्थित दो शराब की दुकानों को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के सदस्यों ने जला दिया था। इस संबंध में पंजाब में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस टीम को फायरिंग केस में सोमबीर नामक बदमाश के बारे में इनपूट मिला था कि वह अपने साथियों से मिलने पीरागढ़ी इलाके में आएगा। इस दौरान उसे मौके पर दबोचा लिया।

यह भी पढ़ें :- Delhi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़ा बदमाश अरेस्ट, वसंत कुंज मुठभेड़ के दौरान हो गया था फरार

Tags

Next Story