नागौर कोर्ट परिसर शूटआउट के मास्टरमाइंड समेत पांच दबोचे आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

नई दिल्ली। स्पेशल सेल ने दीप्ती गैंग के सरगना समेत पांच आरोपियों को पकड़ा हैं। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। इनके नाम दीपक कुमार उर्फ दीप्ती, अनूप दवा, जय भगवान सिंह, अक्षय बालियान है। गैंग का सरगना दीपक नागौर राजस्थान में कोर्ट परिसर में संदीप सेठी के मर्डर केस में वांटेड था। इसके अलावा हरियाणा में दर्ज तीन आपराधिक मामलों में कोर्ट द्वारा उसे भगौड़ा भी घोषित किया जा चुका था। आरोपियों के पास से आठ पिस्टल, 28 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की हुई है।
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार आरोपी दीपक कुमार (32) हिसार हरियाणा का रहने वाला है। इस पर हरियाणा में सात और राजस्थान में एक मर्डर का केस दर्ज था। 19 सितंबर को संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की नागौर राजस्थान में डिस्ट्रिक कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं चार अन्य लोग इस घटना में जख्मी हो गए थे। मृतक का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा था। वह एक केस के सिलसिले में पेशी के लिए कोर्ट में आया था। कोर्ट में पेशी के बाद जब वह बाहर निकल रहा था तो कुछ लोगों ने अचानक से फायरिंग कर दी थी।
इस वारदात से सप्ताह भर पहले ही मर्डर केस में संदीप नागौर जेल से जमानत पर बाहर आया था। इस वारदात के बाद दीप्ती गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। संदीप बिश्नोई और दीप्ती गैंग के बीच 2007 से दुश्मनी चल रही थी। दीप्ती का नजदीकी दोस्त संदीप गोदारा और संदीप बिश्नोई के बीच हिसार में जाट कॉलेज में पढाई के वक्त से आपसी रंजिश है। जिस कारण अब तक दोनों ओर से दर्जनभर लोग मारे जा चुके थे। इस वारदात में शामिल रहे दीपक के बारे में मिले एक इनपूट के बाद मजूनं का टीला इलाके से पकड़ा गया था। वह बस पकड़ नेपाल भागने की फिराक में था। इससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने अनूप दवा, जय भगवान और नाबालिग को 16 दिसंबर को आनंद विहार बस ट्रमिनल से दबोचा गया। चार दिन बाद अक्ष्य नाम के आरोपी को देहरादून से अरेस्ट किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS