कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत पांच पकड़े

कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत पांच पकड़े
X
सराय रोहिल्ला इलाके में हुई कलेक्शन एजेंट से 64 हजार की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सिलसिले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपी पकड़े गए हैं।

नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला इलाके में हुई कलेक्शन एजेंट से 64 हजार की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सिलसिले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपी पकड़े गए हैं। इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद हुआ। इनके पास से करीब 20 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हो गई है। आरोपियों में से एक पटेल नगर में हुये दंगे के मामले में शामिल रह चुका है।

डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी के अनुसार 15 नवंबर को जखीरा फ्लाईओवर के नजदीक कलेक्शन एजेंट से शाम करीब साढ़े छह बजे बैग छीनने की वारदात हुई थी। वारदात को तीन स्कूटी सवारों ने अंजाम दिया था। पीड़ित के बैग में 64 हजार रुपए थे। पुलिस ने घटना को लेकर पहले झपटमारी का केस दर्ज किया, जिसे बाद में लूट में तब्दील किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

इस केस में सबसे पहले 18 नवंबर को केशव को पकड़ा गया। इसने पूछताछ में बताया कि राहुल इस वारदात का मुखबिर था, जबकि हनी ने सतीश और नाबालिग के संग मिलकर साजिश रची थी। केशव से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों सतीश, हनी, राहुल और एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ लिया। इनसे लूटी गई रकम से 19,823 रूपए बरामद कर लिए गए। इनके पास मिली स्कूटी पिछले महीने ही कीर्ति नगर इलाके से चुरायी गई थी। सभी आरोपी बलजीत नगर व प्रेम नगर के रहने वाले हैं। इस गिरफ्तारी से दो केस सुलझे हैं।

Tags

Next Story