Delhi Metro में अश्लीलता फैलाने वालों पर फ्लाइंग स्क्वॉड की पैनी नजर

Delhi Metro में अश्लीलता फैलाने वालों पर फ्लाइंग स्क्वॉड की पैनी नजर
X
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है। जिसको लेकर हमेशा यात्री दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को शिकायत करते रहते हैं। इन्हीं हरकतों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कोच में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला किया है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है। जिसको लेकर हमेशा यात्री दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को शिकायत करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली मेट्रो जुड़ा वायरल हुआ, जो बिकिनी गर्ल का था। इसको लेकर लोगों ने अश्लीलता रोकने के लिए आवाज उठाई थी। बता दें कि इन्हीं हरकतों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कोच में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला किया है। इस स्क्वॉड की टीम में पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को शामिल किया जाएगा। जवान पेट्रोलिंग के दौरान सिविल ड्रेस में भी रह सकते हैं। ताकि लोगों पर खासकर नजर रख सकें।

दिल्ली मेट्रो के पुराने कोच में भी लगेंगे CCTV कैमरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के अंदर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे का उपयोग अश्लीलता को रोकने और यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए किया जा रहा है।

दिल्ली मेट्रो कई बार हुआ आपत्तिजनक वीडियो वायरल

बता दें कि, अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनी हुई लड़की का वीडियो सामने आया था। जिस पर सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो (DMRC) को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा 28 अप्रैल को मेट्रो से अश्लील वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में युवक मास्टरबेट करता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसके ऊपर कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज किया गया।

यें भी पढ़ें:- Delhi Metro के यात्रीगण ध्यान दें, इस लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो

DMRC का हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली मेट्रो ने 155370 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। DMRC के मुताबिक, किसी भी तरह के आपत्तिजनक व्यवहार की तुरंत रिपोर्ट इस नंबर के द्वारा की जा सकती है।

Tags

Next Story