MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव टालने पर केजरीवाल का केंद्र पर तंज, बदलाव से क्या होगा

MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव टालने पर केजरीवाल का केंद्र पर तंज, बदलाव से क्या होगा
X
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव की तारीखों के टाले जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र पर जमकर निशाना साधा।

दिल्ली (Delhi) में नगर निगम (MCD) के चुनाव (Election) की तारीखों के टाले जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र पर जमकर निशाना साधा। दो दिन पहले ही दिल्ली चुनाव आयोग के आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने एमसीडी के चुनावों की तारीख को टाल दिया था। जिसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था।

पीसी के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के सामने झुक रहा है। केंद्र जानबूझकर संस्थानों को कमजोर कर रहा है। दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने थे, जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने 9 मार्च को प्रेस इनवाइट की थी। लेकिन शाम को तारीखों को टाल दिया। तीनों निगमों को एक करने से क्या होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग पीसी के दौरान कहा था कि हमें केंद्र सरकार की ओर से पत्र मिला था। जिसमें कहा गया था कि हम दिल्ली के तीनों निगमों को एकजुट करना चाहते हैं। इसलिए आज चुनाव स्थगित करें। चुनाव आयोग के आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा था कि इसलिए अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की जा रही है। हालांकि, श्रीवास्तव ने दावा किया था कि नियमों के मुताबिक, 18 मई से पहले चुनाव कराना होगा। अगले हफ्ते में एमसीडी चुनाव को लेकर फिर से बुलाया गया है।


Tags

Next Story