पांच करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

पांच करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार
X
द्वारका पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1.823 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई

नई दिल्ली। द्वारका पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1.823 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। आरोपी उतम नगर में एनडीपीएस एक्ट के केस में पहले भी शामिल रह चुका है। आजकल वह जमानत पर बाहर था। इसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इनसे कुछ महत्तवपूर्ण जानकारियां पुलिस को हाथ लगने की उम्मीद है।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया 20 नवंबर को विदेशी नागरिक चिबुजो पीटर (35) के बारे में सूचना मिली थी। वह हस्तसाल, उतम नगर के एक फ्लैट में रहता था। पुलिस उसके घर पहुंची तो उसने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। आखिर में पुलिस किसी तरह दरवाजा खोल अंदर दाखिल हुई और आरोपी को हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। आरोपी मूलरुप से नाईजीरिया का रहने वाला है।

Tags

Next Story