दिल्ली में 1000 घर खाली करने का वन विभाग ने भेजा नोटिस, लोगों ने CM केजरीवाल से की ये अपील

देश की राजधानी दिल्ली के आयानगर (Ayanagar) में वन विभाग (Forest Department) ने एक हजार लोगों को घर खाली करने का नोटिस भेजा है। वन विभाग की ओर से तीन अगस्त को जारी यह नोटिस 10 अगस्त को उस समय चिपकाया गया था, जब मकान खाली करने की समय सीमा निकल गई है। वन विभाग के इस नोटिस से यहां रहने वाले हजारों लोगों में हड़कंप मच गया है।
डरे हुए और सहमे के बीच इन लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर घर बचाने की गुहार लगाई है। यहां रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि वे यहां पिछले 30 साल से रह रहे हैं। वही दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ( Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि कॉलोनी के लोगों को मामले की सुनवाई के लिए दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाकर पूरे मामले की जानकारी लेंगे। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के फंड से यहां सड़कें और नालियां बनाई गई हैं। सभी के पास आधार कार्ड और बिजली कनेक्शन है। इसके बावजूद राजस्व विभाग ने 1996 में स्थल का निरीक्षण किए बिना ही भूमि वन विभाग (Forest Department) को हस्तांतरित कर दी।
नियमानुसार आवासीय भूमि वन विभाग को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है। वहीं लोगों की शिकायत है कि यह नोटिस 3 अगस्त को जारी किया गया था, लेकिन 10 अगस्त को लगाया गया था। लोग परेशान हैं क्योंकि वह कई दशकों से यहां रह रहे हैं। आयानगर की आबादी करीब 50 हजार है। यहां करीब 10 हजार घर हैं, जिनमें से एक हजार मकान मालिकों को वन विभाग ने नोटिस दिया है। कॉलोनी के लोग इसके लिए वन विभाग और राजस्व विभाग (Revenue Department) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS