पूर्व कांग्रेसी विधायक पुलिसकर्मी से बदसलूकी के आरोप में अरेस्ट

नई दिल्ली। पहले भी कई बार अपनी बदतमीजी के लिये मशहूर पूर्व कांग्रेसी विधायक आसिफ मोहम्मद खान एक बार फिर दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी करने के कारण चर्चा में आये और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई। विधायक के अलावा दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, शुक्रवार को आसिफ शाहीन बाग इलाके में भीड़ जुटा उन्हें समबोधित कर रहे थे, तभी एसआई वहां पहुंच गया। उनसे चुनाव आयोग की परमिशन के बारे में पूछा तो वह भड़क गये और गाली गलौच पर उतर आए।
पुलिस के मुताबिक अब्बुल फजल एंक्लेव वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आसिफ की बेटी अरीबा खान चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को शाहीन बाग थाने के स्टाफ ने तय्यब मस्जिद के पास लोगों को जमा देखा। जहां आसिफ लाउड हेलर की मदद से लोगों को सम्बोधित कर रहा था। सब इंस्पेक्टर अक्षय ने लोगों को एकत्रित कर उन्हें सम्बोधित किए जाने से जुड़ी निर्वाचन आयोग से मिली परमिशन के बारे में पूछताछ की। इस बात से आसिफ खान एकदम से भड़क गए और एसआई के साथ बदसलूकी पर उतर आए।
उनके साथ गाली गलौच भी की गई। उस वक्त वहां मौजूद लोग भी पूर्व विधायक जैसी भाषा बोलते हुए शोर शराबा कर पुलिस पर हावी हो गए। पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। वहीं, इस घटना को लेकर एसआई ने मामले की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी, जिसके बाद सीनियर अफसरों को इस बात से अवगत कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सम्बंधी धारा का इस्तेमाल कर शाहीन बाग थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात पुलिस की एक टीम आरोपी के घर पहुंची और अरेस्ट कर लिया। साथ ही इस केस में दो अन्य लोगों मिनहाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS