मनीष सिसोदिया ने देश के नाम लिखा जेल से खुला खत, BJP को घेरते हुए लगाए कई आरोप

शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। धनशोधन के मामले में गुरुवार को 8 घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया। अभी सिसोदिया फिलहाल जेल में ही हैं।
मनीष सिसोदिया ने लिखा खुला खत
तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता ने जेल में रहते हुए शिक्षा की राजनीति बनाम जेल की राजनीति शीर्षक से एक खुला पत्र लिखा। सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा कि शिक्षा की राजनीति से भाजपा की समस्या यह है कि वह राष्ट्र का निर्माण करती है न कि नेताओं का। इसके साथ ही सिसोदिया ने पत्र में कहा कि शिक्षा की राजनीति कोई आसान काम नहीं है। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में भले ही जेल की राजनीति की जीत हो लेकिन भविष्य शिक्षा की राजनीति का है।
मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023
बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं। pic.twitter.com/qVwOCrVLDR
स्कूल और कॉलेज चलाना मुश्किल काम
इस पत्र में सिसोदिया ने कहा कि अत्याधुनिक स्कूल और कॉलेज खोलने और चलाने की तुलना में राजनीतिक विरोधियों को धमकी देकर सरकार या सरकार चलाने के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को जेल में डालना आसान है। शिक्षा के लिए माता-पिता, बच्चों और शिक्षकों को प्रेरित करना एक मुश्किल काम है।
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में स्कूल की हालत बदहाल हैं, लेकिन उनके मुख्यमंत्री अब शिक्षा के लिए टेलीविजन पर बड़े-बड़े विज्ञापन देने के लिए मजबूर हैं। साथ ही कहा कि भविष्य शिक्षा की राजनीति का है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। शुक्रवार को बेल पर सुनवाई है। मनीष छूट जाते तो, अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है मनीष को हर हालत में अंदर रखना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS