Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चार कोच पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे, आवाजाही हुई बाधित

Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चार कोच पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे, आवाजाही हुई बाधित
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर उस समय बड़ा हादसा होते हुए बच गया जब एक ट्रेन की चार कोच पटरी से उतर गए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर उस समय बड़ा हादसा होते हुए बच गया जब एक ट्रेन की चार कोच पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 04078 की 4 कोच पटरी से उतरे हैं। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के चार कोच के पटरी से नीचे उतर गए।

इससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। ये घटना गुरुवार की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। इस दुर्घटना के चलते यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद मौके पर डीआरएम और अधिकारियों की टीम पहुंच गई है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के बताया कि गनीमत रही कि सभी कोच खाली थे, इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इस हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके साथ ही कई ट्रेनें लेट हुई हैं, तो कुछ अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दीपक कुमार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की टीम स्थिति सामान्य बनाने में लगी हुई है जल्दी सभी रूट्स क्लियर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने में 2 से 3 घंटे का वक्त लग सकता है।

इस घटना के बाद यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ लग गई है। वहीं, इस मामले में रेलवे के अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं।

Tags

Next Story