दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी

दिल्ली में चार मंजिला मकान की ढहने की खबर सामने आई है। हालांकि इस मकान को इसकी हालत देखते हुये पहले ही खाली कर दिया गया था। इस घटना में किसी की घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि तुर्कमान गेट इलाके के पास एक चार मंजिला इमारत रविवार को अचानक ढह गई। यह इमारत जर्जर हालत में थी और इसे पहले ही खाली कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने वाले वाहनों के साथ पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ की टीम ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और मौके पर देखा जा रहा है कि कहीं इमारत के मलबे के नीचे कोई दब तो नहीं गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के सरिता विहार में 7 जनवरी को एक मकान की तीसरी मंजिल की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे।
पुलिस ने कहा था कि यह घटना उस समय हुई जब तीन मंजिला इमारत की छत पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। दिल्ली में नगर निगम द्वारा पुरानी इमारतों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। जिस पर विभाग कार्रवाई कर रहा है। क्योंकि किसी बड़े हादसों को रोकने के लिए पुरानी दिल्ली इलाके में स्थित कई इमारतों को या तो खाली करवा लिया गया है या फिर खाली करवाने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें से कुछ इमारतें ऐसी भी हैं तो ऐतिहासिक महत्व रखती हैं। ऐसे में उन इमारतों को खाली करवाने को बाद उनके रखरखाव का काम एएसआई कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS