रिश्वत लेकर युवक को छोड़ते हुए नोएडा पुलिस का Video Viral, सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

गांजा (Marijuana ) तस्करी (smuggling) का आरोप लगाकर युवक को पकड़ने और फिर रिश्वत लेकर छोड़ने का नोएडा पुलिस का एक वीडियो (Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक से साफ-साफ रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
नोएडा पुलिस की सेक्टर 57 में तैनात पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल pic.twitter.com/6D9WpdM1US
— Pranav Jha (@JhaPranav86) September 17, 2022
क्या है पूरा मामला
नोएडा (Noida) के गांव बिशनपुरा निवासी नारायण तिवारी ने पुलिस कमिश्न को पत्र लिख शिकायत की थी। जिसके अनुसार, 14 सितम्बर को वो अपने घर पर मौजूद था। तभी पुलिस जिप्सी पर तैनात चार पुलिसकर्मी आये हुए उसे गांजा तस्कर बताते हुए सेक्टर 57 पुलिस चौकी ले गए। इनमें एक अंकित बालियान नाम का सिपाही भी था। चौकी ले जाकर उसे बुरी तरह पीटा गया और गांजा और चरस की तस्करी में फंसाने की धमकी दी। उससे 50,000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई और न देने पर 5 साल तक जेल काटने के लिए तैयार रहने को कहा। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे थाना सेक्टर 58 भी ले गये, वहां ले जाकर भी उसे पीटा गया। बाद में पुलिस ने उससे 20,000 रुपये लेकर छोड़ दिया। इसके सबूत के तौर पर रिश्वत देते समय का वीडियो भी उसके पास मौजूद है। नारायण तिवारी के अनुसार इन सब में पांच पुलिसकर्मी शामिल थे।
वीडियो वायरल, पूरी चौकी सस्पेंड
इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सिपाही सोनू कुमार साफ-साफ रिश्वत लेता हुआ दिख रहा है। पत्र मिलने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद सेक्टर 57 पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार त्यागी, कांस्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वीडियो में रिश्वत लेते दिखाई दे रहे सिपाही सोनू कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया। चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS