डीडीए की लैंड पूलिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो कंपनी निदेशक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने डीडीए की लैंड पूलिंग योजना के नाम पर ठगी करने वाले कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अशोक अत्री और प्रभा शंकर सिंह है। दोनों आरोपी दिल्ली इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक हैं।
पुलिस की माने तो आरोपियों ने द्वारका में दिल्ली गेट प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट देने का झांसा देकर करीब 400 लोगों से 25 करोड़ रुपये की ठगी की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल डीसीपी (ईओडब्ल्यू) के. रामेश ने बताया कि डीडीए ने लैंड पूलिंग योजना के तहत आवासीय क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की थी। इसके चलते डीडीए ने सोसायटी और बिल्डर्स को लाइसेंस दिया जाना था। लेकिन इस काम के लिए किसी भी डेवलपर व कंपनी इत्यादि को अधिकृत नहीं किया है। इसके बाद भी आरोपियों ने लोगों को फ्लैट देने के नाम पर ठगना शुरू कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
रुपए देने के बाद भी नहीं मिले फ्लैट
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशकों ने लोगों से द्वारका में फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उन्हें फ्लैट नहीं मिले तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
वर्ष 2020 में दर्ज हुआ मामला
जांच के दौरान पुलिस को जब पता चला कि लोगों द्वारा लगाए गए आरोपी सही है। इसके बाद वर्ष 2020 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि दिल्ली इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशकों ने लोगों को फर्जी योजना के तहत फ्लैट देने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये हड़पे है। तो पुलिस ने दोनों आरोपी प्रभा शंकर सिंह और अशोक अत्री को गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS