झुग्गियों में रहने वाले लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप की खबरें

झुग्गियों में रहने वाले लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप की खबरें
X
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने दर्जनभर गरीब लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी की है। ये लोग झुग्गी झोपड़ी (People Living in Slum) में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

Noida Fraud नोएडा में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से फ्लैट आवंटित कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार (Two Arrested) किया गया। सहायक पुलिस (Noida Police) आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कुछ लोगों ने थाना सेक्टर 24 में शिकायत दी थी कि नोएडा प्राधिकरण से फ्लैट आवंटित कराने के नाम पर कुछ व्यक्तियों ने उनसे लाखों रुपये ले लिए और उन्हें फर्जी आवंटन पत्र दे दिए।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने दर्जनभर गरीब लोगों से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी की है। ये लोग झुग्गी झोपड़ी (People Living in Slum) में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को संजय कुमार सिंह और फारुख नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में शनिवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ विकास नाम का आरोपी काफी दिनों से कथित रूप से अश्लील हरकत कर रहा था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा पुलिस वैलेंटाइन डे पर साइकिल रैली निकालेगी

वैलेंटाइन डे पर उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से रविवार को पांच किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकालेगा। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि वैलेंटाइन डे के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ग्रेटर नोएडा स्थित एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर रविवार को एक साइकिल रैली का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि यह रैली पांच किलोमीटर लंबी होगी। शुक्ला ने बताया कि इस रैली का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्वावलंबी बनाना तथा नारी सशक्तीकरण करना है। उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन डे पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। सादी वर्दी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है।

युवक ने खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के तुगलपुर गांव में स्थित एक पीजी में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था। थाना नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि स्वाधीन कुमार वेज ने शुक्रवार देर रात को पीजी (पेइंग गेस्ट)के एक पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल फोन बनाने वाली वीवो कंपनी में काम करता था। पवार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

20 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया और उनके पास 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक भूवनेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ जांच कर रहे थे। इलाके की कच्ची सड़क के पास दो लोग एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वे अवैध रूप से गांजा बेचते हैं।

Tags

Next Story