फेसबुक पर दोस्ती के बाद ठगी करने वाला रैकेट बेनकाब, नाईजीरियन नागरिक समेत चार लोग गिरफ्तार

फेसबुक पर दोस्ती के बाद ठगी करने वाला रैकेट बेनकाब, नाईजीरियन नागरिक समेत चार लोग गिरफ्तार
X
साउथ डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है।

नई दिल्ली। साउथ डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत चार ठगों को गिरफ्तार किया गया हैं। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, चार्जर, आठ मोबाइल फोन, छह कीपेड मोबाइल, सिमकार्ड, चैकबुक, एटीएम कार्ड व पासबुक बरामद हुये हैं। आरोपियों के नाम स्मिथ हैनरी, विसडम ऑकफोर, सचिन राय और जिगमी लामा है। हाल ही में इनके खिलाफ 62 साल की महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पास फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। कुछ दिन बाद दिए गए इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबर पर चैट करने लगी। कुछ दिन बाद उस शख्स ने एप्पल आईफोन, गोल्ड प्लेटिड वॉच आदि सामान विदेश से गिफ्ट के तौर पर भेजने की बात कही।

बाकायदा उसने गिफ्ट की पैकेजिंग और पार्सल डिलीवरी की रसीद भी वीडियो के जरिए उन्हें भेजी थी। बाद में पीड़िता को एक कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने खुद को एक्साइज डिपार्टमेंट से बताया। उनसे कहा गया कि गिफ्ट लेने के लिए कुछ ड्यूटी चार्ज देने होंगे। इस तरह पीड़िता से अलग अलग बहाने से जालसाजों ने 27 लाख रुपए ऐंठ लिए। जालसाजों के हाथ लुटने के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची थी। साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरुण कुमार वर्मा की टीम ने जांच के दौरान उन बैंक अकाउंट को खंगाला, जिसमें रकम ट्रांसफर की गई थी। फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए भी जालसाजों का पता लगाया गया। टैक्नीकल सर्विलांस और मैनुअल सूचना के आधार पर पुलिस ने सचिन राय नाम के एक आरोपी को सबसे पहले पकड़ा। उसने बताया कि वह अपने करंट बैंक अकाउंट नाईजीरियन नागरिक को कमीशन पर बेच चुका है। इससे पूछताछ में गैंग में शामिल अन्य तीन आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।

Tags

Next Story