G 20 Summit से पहले दिल्ली में बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

G 20 Summit से पहले दिल्ली में बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
X
G 20 Summit 2023: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली में मौसम का मिजाज भी बदल गया है। आज सुबह कई हिस्सों में बारिश हुई है। पढ़ें आईएमडी का ताजा अपडेट...

G-20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में आज से G-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होगी। इस बार समिट की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इस बीच मौसम ने भी करवट बदल ली है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बीते शुक्रवार की रात में दिल्ली के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई तो वहीं शनिवार की सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कहीं जी-20 शिखर सम्मेलन में बारिश अड़चन पैदा ना कर दे।

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार और रविवार को सुबह के समय हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वसंत कुंज, मुनिरका एन्क्लेव, नरेला क्षेत्र, लाजपत नगर और आईएनए क्षेत्र में राष्ट्रीय राजधानी में बूंदाबांदी होती दिख रही है, जो आज से शुरू होने वाले वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने जी-20 सम्मेलन के लिए अलग से पूर्वानुमान जताया है। भारत मंडपम और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

सितंबर का पहला हफ्ता रहा काफी गर्म

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में इस बार सितंबर का पहला हफ्ता 12 साल में सबसे गर्म रहा है। बारिश न होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। साथ ही, बढ़ते हुए तापमान की वजह से लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि इस मानसून सीजन में जून और जुलाई के महीने में दिल्ली में खूब बारिश हुई है, लेकिन अगस्त में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है। वहीं, सितंबर माह की शुरुआत में भी सूरज ने अपने तेवर कड़े कर लिए थे, जिसकी वजह से दिल्ली के लोग काफी परेशान हो गए थे।

Tags

Next Story