रेलवे ट्रेक पर जुआ खेलते जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

रेलवे ट्रेक पर जुआ खेलते जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
X
नई दिल्ली के मानसरोवर थाना पुलिस ने चार जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अखिलेश, प्रवीण मित्तल, प्रमोद व संजीव है। चारों आरोपित शाहदरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 14 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के मानसरोवर थाना पुलिस ने चार जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अखिलेश, प्रवीण मित्तल, प्रमोद व संजीव है। चारों आरोपित शाहदरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 14 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल दीपेंद्र व जसबीर सिंह गश्त करते हुए शुक्रवार रात को मानसरोवर पार्क इलाके में पहुंचे। उन्होंने देखा कि कुछ लोग रेलवे ट्रेक के पास बैठकर जुआ खेल रहे थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया। मौके से फरार होने वाले आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।

Tags

Next Story