बेल मिलने पर गैंगस्टर बदमाशों के साथ कर रहा था पार्टी, पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोचा

बेल मिलने पर गैंगस्टर बदमाशों के साथ कर रहा था पार्टी, पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोचा
X
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी गैंगस्टर नजफगढ़ के नवीन खाटी गैंग से जुड़े हुए हैं. इस गैंग के मुखिया सन्नी की रिहाई की खुशी में यह सभी पार्टी मनाने के लिए जुटे हुए थे।

दिल्ली के द्वारका में नवीन खाटी गैंग के मुखिया सन्नी उर्फ नंदी को इलाज करवाने के लिए जेल से पैरोल मिला। इसी खुशी में लॉकल बदमाशों के साथ कल देर रात पार्टी करते हुये पाया गया। पुलिस ने छापा मार 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और 37 लाेगों के करीब हिरासत में लिया गया है। पुलिस को यहां से हथियार के साथ, 13 कारतूस भी बरामद हुई है।

जानकारी मुताबिक द्वारका के एक वाटिका में पार्टी रखी गई थी। जिसमें गैंगस्टर समेत लॉकल और अन्य राज्यों के भी बदमाश शामिल हुये थे। दिल्ली पुलिस ने मौका पाकर छापामारी करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई। फिर वाटिका में चल रही पार्टी में छापा मारा गया।

पुलिस को आते देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस ने उस वाटिका को भी इस मामले को लेकर कब्जे में लिया है।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच दिल्ली के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इस पांचों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। इन पांचों की पहचान महेश सेहरावत (24), केशव लांबा (26), बिरजू (31), नीरज (28) और सज्जन (26) के ताैर पर हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी गैंगस्टर नजफगढ़ के नवीन खाटी गैंग से जुड़े हुए हैं. इस गैंग के मुखिया सन्नी की रिहाई की खुशी में यह सभी पार्टी मनाने के लिए जुटे हुए थे।

Tags

Next Story